दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रूसो ब्रदर्स ने मार्टिन स्कॉर्सीज को दिया जवाब, कहा 'सिनेमा लोगों को साथ लाता है' - रूसो ब्रदर्स ने दिया मार्टिन स्कॉर्सीज को दिया जवाब

मार्वल फिल्म्स और अवेंजर्स सीरीज के मेकर्स रूसो ब्रदर्स ने मार्टिन स्कॉर्सीज के कमेंट का जवाब दिया है. मार्टिन ने मार्वल फिल्मों को थीम पार्क बताया था जिसके जवाब में रूसो ब्रदर्स ने कहा कि सिनेमा सबको साथ लाता है.

russo brothers reply on martin scorsese marvel films comment

By

Published : Nov 18, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:16 AM IST

वॉशिंगटनः जो और एन्थनी रूसो, जिन्हें रूसो ब्रदर्स भी कहा जाता है जो कि मार्वल की कई फिल्मों और अवेंजर्स की वजह हैं, उन्होंने फाइनली फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सीज के सुपरहीरो मार्वल मूवीज पर कमेंट का जवाब दिया है. फिल्ममेकर ने इन फिल्मों को 'थीम पार्क' के साथ जोड़ा था और इन्हें कहा था कि 'यह सिनेमा नहीं है'.

पिछले महीने फिल्ममेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मार्वल फिल्म्स पर टिप्पणी करते हुए कहा था, 'यह सिनेमा नहीं है, यह कुछ और है.'

और अब काफी समय बाद रूसो ब्रदर्स सामने आए हैं और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, 'आखिरकार, हम सिनेमा को फिल्म के तौर पर देखते हैं जो लोगों को साथ लाती है और जिसमें लोग अपने भावुक अनुभव शेयर करते हैं.'

पढ़ें- Children's Day Special: हॉलीवुड की इन फिल्मों में पनपता है बच्चों का वंडर वर्ल्ड ...

'अवेंजर्सः एंडगेम' मार्वल की सबसे बेस्ट फिल्म थी जिसने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए ग्लोबली 2.78 बिलियन यूएस डॉलर का कलेक्शन किया था और जिसके साथ ही यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फिलहाल रूसो ब्रदर्स टॉम हौलेंड और आर्मी मेडिक स्टारर अपकमिंग फिल्म 'चेरी' को डायरेक्ट कर रहें हैं उसके अलावा इन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर नेटफ्लिक्स फीचर 'ढाका' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 19, 2019, 7:16 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details