दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रसेल ब्रांड की पत्नी को उनका एनर्जी लेवल अविश्वनीय लगता है - लौरा ब्रांड

रसेल ब्रांड की पत्नी का मानना है कि हास्य अभिनेता किसी बच्चे से कम नहीं हैं. उनका कहना है कि रसेल की एनर्जी लेवल बच्चों जैसी है.

Russell Brand wife finds his energy levels exhausting
रसेल ब्रांड की पत्नी को उनका एनर्जी लेवल अविश्वनीय लगता है

By

Published : Jan 4, 2021, 12:42 PM IST

लॉस एंजेलिस :हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड की पत्नी लौरा ब्रांड का कहना है कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि उनके 2 नहीं बल्कि 3 बच्चे हैं. ऐसा उन्हें अपने पति के एनर्जी लेवल के कारण लगता है, जो बहुत ज्यादा है.

ड्रग्स, अल्कोहल और सेक्स की लत से जूझ चुके रसेल के लौरा से 2 बच्चे, मेबेल और पैगी हैं. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रसेल के एनर्जी लेवल को लेकर लौरा ने कहा, 'कई बार मुझे लगता है जैसे मेरे 2 नहीं बल्कि 3 बच्चे हैं. कई बार मुझे उन सबसे कहना पड़ता है कि 'क्या आप सब शांत हो सकते हैं?' रसेल का एनर्जी लेवल अविश्वसनीय है. एक तरह से यह शानदार है क्योंकि वह बहुत चंचल और वह हमेशा बच्चों के साथ इन्वॉल्व रहते हैं'

लौरा ने आगे कहा, 'वह और मेबेल तो एक-दूसरे से बहुत करीब हैं. वे एक-दूसरे को कहानी सुनाते हैं और कहानी को अलग-अलग आवाजों और पात्रों के साथ निभाते हुए उसका आनंद लेते हैं. वह ऐसा पूरे दिन कर सकते हैं, जबकि ऐसा मैं करूं तो एक मिनट में थक जाती हूं.'

लेखिका और राजनीतिक कार्यकर्ता लौरा ने कहा कि वह गंभीर विषयों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकती हैं, जबकि रसेल ऐसा कर सकते हैं.

पढ़ें : प्रसिद्ध टॉक शो होस्ट लैरी किंग कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने कहा, 'रसेल हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर मेडिटेशन के बारे में सुन रहे थे और उन्होंने कोशिश की कि मैं भी सांसों की यह एक्सरसाइज करूं लेकिन मैंने 3 मिनट में ही इसे छोड़ दिया. रसेल मुझसे बोले कि 'हे भगवान, तुम स्थिर होकर बैठ भी नहीं सकती'.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details