दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रसेल ब्रांड पूर्व पत्नी केटी पेरी के लिए अच्छी सोच रखते हैं - रसेल ब्रांड पूर्व पत्नी केटी पेरी

कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी पूर्व पत्नी पॉप सुपरस्टार केटी पेरी को लेकर उनके मन में कुछ और तो नहीं, लेकिन अच्छी भावनाएं रखते हैं.

Russell Brand has 'nothing but positive feelings' for ex-wife Katy Perry
रसेल ब्रांड पूर्व पत्नी केटी पेरी के लिए अच्छी सोच रखते हैं

By

Published : Feb 5, 2021, 12:43 PM IST

लंदन : कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी पूर्व पत्नी पॉप सुपरस्टार केटी पेरी को लेकर उनके मन में कुछ और तो नहीं, लेकिन अच्छी भावनाएं जरूर हैं.

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक रसेल ने टिकटॉक के एक लाइव सेशन के दौरान कहा, 'मैंने अपने इस रिश्ते में कई सारी कोशिशें की हैं. मेरे दिल में उसके लिए कुछ और तो नहीं, लेकिन अच्छी भावनाएं हैं.'

रसेल और केटी ने साल 2010 में भारत में शादी की थी, लेकिन 14 महीने बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद दोनों कलाकारों के रास्ते अलग-अलग हो गए

पढ़ें : कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने के विचार पर शर्मिंदा हैं ताराजी पी. हेंसन

इसके बाद रसेल ने 33 वर्षीय लौरा ब्रांड से शादी की और इस शादी से इन्हें दो बेटी भी हैं. केटी की भी एक छह महीने की बेटी है, जिसका नाम डेजी है. केटी के मंगेतर अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम बच्ची के पिता हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details