लॉस एंजेलिस : अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन जिन्हें पॉपुलर वैंपायर फ्रेंचाइजी 'ट्वाइलाइट' में अपने कैरेक्टर एडवर्ड कुलन के लिए शोहरत हासिल है, उनकी प्यारी यादों में पैपाराजी की कोई जगह नहीं है.
33 वर्षीय अभिनेता कई सालों तक फोटोग्राफर्स के फेवरेट सेलिब्रिटी रहे थे क्योंकि उस समय वैंपायर फ्रेंचाइजी की 5 फिल्म रिलीज हुई थीं. पहली 'ट्वाइलाइट' 2008 में रिलीज हुई. उस दौरान मीडिया की सनक के बारे में बात करते हुए 'द प्राइवेट' स्टार ने माना कि वह अक्सर खुद को पैपाराजी से बचाने के लिए खास तरह के कपड़े पहनकर बाहर निकलते थे.
अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पास पैपाराजी की कई भयावह यादें हैं.' अभिनेता ने आगे बताया, 'और मैं अभी भी पूरी तरह से छुपाने वाले कपड़े, सर पर हूडी और टोपी पहनता हूं.'
इसके बावजूद, सालों से डियोर का चेहरा रहे पैटिनसन ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय से अपने स्टाइल के लिए मेहनत करनी पड़ी है.
पढ़ें- डैनियल रैड्क्लिफ़ से 'गन्स अकिंबो' पर खास बातचीत, फिल्म को बताया शारीरिक चुनौती