दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से भी बुरी खबर, 'आयरनमैन' के पिता का निधन - हॉलीवुड

मशहूर फिल्म 'पुटनी स्वॉप' के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Senior) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी.

रॉबर्ट डॉनी सीनियर
रॉबर्ट डॉनी सीनियर

By

Published : Jul 8, 2021, 3:30 PM IST

लॉस एंजिलिस : मशहूर फिल्म 'पुटनी स्वॉप' के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Senior) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.

अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जुनियर (Robert Downey Junior) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी स्थित घर पर नींद में ही उनका निधन हो गया. उन्हें पिछले पांच साल से पार्किंसन रोग था.

उन्होंने लिखा, 'वह एक सच्चे मनमौजी फिल्म निर्माता थे और जीवन भर उल्लेखनीय रूप से आशावादी रहे.'

रॉबर्ट डॉनी सीनियर का जन्म 24 जून 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था. 1961 में उन्होंने लघु फिल्म 'बॉल्स बल्फ' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.

वह इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों थे, लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म 'पुटनी स्वॉप' से मिली.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details