लॉस एंजिलिस : मशहूर फिल्म 'पुटनी स्वॉप' के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर (Robert Downey Senior) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.
अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जुनियर (Robert Downey Junior) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी स्थित घर पर नींद में ही उनका निधन हो गया. उन्हें पिछले पांच साल से पार्किंसन रोग था.
उन्होंने लिखा, 'वह एक सच्चे मनमौजी फिल्म निर्माता थे और जीवन भर उल्लेखनीय रूप से आशावादी रहे.'