दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रॉबी विलियम्स ने परिवार से मिलने के लिए खत्म किया तीन हफ्तों का क्वारंटाइन - रॉबी विलियम्स परिवार से मिले

पॉप सेनसेशन रॉबी विलियम्स ने आखिरकार अपना क्वारंटाइन खत्म कर दिया है. अपने परिवार से दूर अकेले रह रहे रॉबी ने शनिवार को अपने बच्चों से मुलाकात की.

ETVbharat
रॉबी विलियम्स ने परिवार से मिलने के लिए खत्म किया तीन हफ्तों का क्वारंटाइन

By

Published : Mar 29, 2020, 7:53 PM IST

लॉस एंजेलिस : गायक रॉबी विलियम्स ने तीन सप्ताह के क्वारंटाइन को खत्म कर लिया है, जिसके बाद वह अपने परिवार से दोबारा मिल सके.

गायक ने अमेरिकी अभिनेत्री आयडा फील्ड से शादी की है और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें सात साल की बेटी थियोडोरा, पांच साल का बेटा शार्लटन, 18 महीने की बेटी कॉलेट और एक महीने का बेटा ब्यू है.

हॉलीवुड की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबी ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका लौटने के बाद अपने परिवार से खुद को दूर रख रहे थे, क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस रोकथाम के उपाय क्वारंटाइन को अपनाते हुए एहतियात बरता था.

शनिवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से आयडा ने अपने दो बड़े बच्चों को अपने पिता से मिलने के लिए दौड़ते हुए दिखाया, क्योंकि उनके पिता का तीन सप्ताह का क्वारंटाइन खत्म हो चुका था.

पढ़ें- जर्नी स्मोलेट होंगी जोशियाह बेल से अलग, दी तलाक की अर्जी

वीडियो में थियोडोरा और शार्लटन को एक साथ सड़क की ओर भागते हुए देखा गया. दरअसल आयडा ने उनसे पूछा कि क्या वे किसी ऐसे इंसान को देख सकते हैं, जिसे वे पहचानते हैं, और सामने से रॉबी को आते देखा गया.

आयडा ने वीडियो में बताया कि उनके बच्चे करीब 21 दिनों बाद अपने पिता से मिल रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details