दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रॉबी को क्वारंटाइन में महसूस हुए थे कोरोना के लक्षण, जल्द हुए ठीक - रॉबी विलियम्स कोरोना वायरस

रॉबी विलियम्स ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपने 3 हफ्तों के क्वारंटाइन के दौरान उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हुए लेकिन जल्द ही गायक इन लक्षणों से उबर गए.

ETVbharat
रॉबी को क्वारंटाइन में महसूस हुए थे कोरोना के लक्षण

By

Published : Apr 5, 2020, 4:13 PM IST

लॉस एंजेलिस: गायक रॉबी विलियम्स ने बताया कि कोविड-19 महामारी के समय अपने परिवार से अलग क्वारंटाइन में तीन हफ्ते रहने के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षणों का सामना किया.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार में 46 वर्षीय गायक ने साझा किया कि उन्होंने इस दौरान खुद को थका हुआ, सुस्त और कमजोर पाया.

विलियम्स की पत्नी अय्दा फील्ड अपने तीन बच्चों के साथ अपने घर में रह रही थीं, जबकि गायक अपने घर से थोड़ी दूरी पर मौजूद एयरबीएनबी के एक अस्थायी आवास में ठहरे हुए थे.

उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार से अलग कुछ दूरी पर एयरबीएनबी के एक आवास में ठहरा हुआ था. उस दौरान मुझे अपने परिवार, दवाइयों, अपने दोस्तों, खाने-पीने के बारे में चिंता हो रही थी. दो दिनों तक तो मैं काफी डरा रहा. इसके बाद मैंने महसूस किया कि मेरा शरीर काफी थका हुआ, सुस्त और बोझिल लग रहा है और मैंने समझ लिया कि मेरे अंदर कोरोना वायरस के लक्षण हैं.'

पढ़ें- डिज्नी की कुछ बड़ी फिल्मों की डेट्स फाइनल, जानें कब रिलीज होगी आपकी फेवरेट फिल्म

विलियम्स ने यह भी बताया कि ये लक्षण बेहद जल्द ही दूर हो गए, लेकिन घर लौटने से पहले उन्होंने अभी तक अपने परिवार से तीन हफ्तों के लिए दूरी बनाकर रखी है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details