लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं.
गौरतलब है कि दोनों कोविड-19 को मात देने के बाद घर वापसी कर चुके हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रीटा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से रविवार को बताया, 'वह इस जिंदगी की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं, जिसे भगवान ने उन्हें आशीर्वाद के रूप में दिया है और उनका स्वास्थ्य लगातार बेहतर हो रहा है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी.'
विल्सन के अनुसार, उनके लिए 29 मार्च खास दिन था, क्योंकि वह उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया था.
टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन को ऑस्ट्रेलिया में इस जानलेवा वायरस से संक्रमण हुआ था. टॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की थी. अभिनेता वहां बाज़ लुहरमैन की आगामी एल्विस प्रेस्ली बायोपिक के लिए शूट कर रहे थे.