दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर बनीं रिहाना...

मशहूर सिंगर रिहाना को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर की लिस्ट में शामिल किया है. खबरों की मानें तो रिहाना करीब 600 मिलियन डॉलर संपत्ती की मालकिन हैं. बताया जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ती का ज्यादातर जरिया उनके फैशन ब्रांड से रहा है.

Rihanna named world's richest female musician by Forbes

By

Published : Jun 7, 2019, 12:52 PM IST

मुंबई : अपने बेहतरीन गानों से लाखों दिलों को जीतने वाली मशहूर सिंगर रिहाना को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर की लिस्ट में शामिल किया है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो रिहाना करीब 600 मिलियन डॉलर संपत्ती की मालकिन हैं. बताया जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ती का ज्यादातर जरिया उनके फैशन ब्रांड से रहा है.

गौरतलब है कि मई में फ्रांस की मशहूर ब्रांड कंपनी LVMH ने खुलासा किया थी कि वह रिहाना के ब्रांड्स को प्रमोट करेगी. बता दें कि LVMH फ्रांस की मशहूर तीसरी ब्रांड कंपनी में से एक है. रिहाना की फैशन कपंनी का नाम Fenty है.

उन्होंने ये कंपनी साल 2017 में शुरू की थी. बीते तीनों साल में रिहाना ने इस कंपनी से करीब 570 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं रिहाना के अलावा फोर्ब्स मैगजीन की महिला सिंगर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मडोना और तीसरे पर Celine Dion का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details