दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिहाना, डोर्सी ने घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए दिए 42 लाख डॉलर - rihana dorsy

रिहाना, डोर्सी ने कोरोना वायरस संकट के बीच घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए संयुक्त रूप से 42 लाख डॉलर दान किए हैं. साथ ही उनके बच्चों के लिए काउंसलिग आदि सहायता प्रदान करेंगे.

Rihanna, Dorsi donated $ 4.2 million to help domestic violence
रिहाना, डोर्सी ने घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए दिए 42 लाख डॉलर

By

Published : Apr 12, 2020, 8:06 PM IST

न्यूयॉर्क :पॉप स्टार रिहाना के गैर लाभकारी संगठन क्लारा लियोनेल फाउंडेशन (सीएलएफ) और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस संकट के बीच घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए संयुक्त रूप से 42 लाख डॉलर दान किए हैं.

डोर्सी और सीएलएफ दोनों ने लॉस एंजेलिस में घरेलू हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए 21-21 लाख (संयुक्त रूप से 42 लाख) डॉलर का अनुदान दिया है.

सीएलएफ ने शुक्रवार के दिन कहा कि यह फंड घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच 10 सप्ताह तक घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए आश्रय, भोजन और पीड़ित लोगों के साथ ही उनके बच्चों के लिए काउंसलिग आदि सहायता प्रदान करेंगे.

संगठन ने कहा कि भले ही वह इसे लॉस एंजेलिस में शुरू कर रहे हैं लेकिन घरेलू हिंसा पीड़ित दुनियाभर में हैं, तो यह बस शुरुआत भर है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

rihana dorsy

ABOUT THE AUTHOR

...view details