दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 से बचाव : रिहाना ने अस्पताल को दिए सुरक्षा यंत्र, सेलेना करेंगी 'डांस अगेन' की कमाई दान - सेलेना डांस अगेन कमाई डोनेशन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सेलेब्स अपनी क्षमता अनुसार कोशिशें कर रहे हैं. इन्हीं में नया नाम है सिंगिंग सेनसेशन रिहाना और सेलेना गोमेज का. रिहाना ने न्यूयॉर्क के अस्पताल में सुरक्षा प्रदान करने वाले यंत्र दिए तो सेलेना ने अनाउंस किया कि वह अपनी 'डांस अगेन' मर्चेंडाइज की कमाई का हिस्सा कोविड-19 रिलीफ फंड में देंगी.

ETVbharat
कोविड-19 से बचाव : रिहाना ने अस्पताल को दिए सुरक्षा यंत्र, सेलेना करेंगी 'डांस अगेन' की कमाई दान

By

Published : Mar 27, 2020, 12:39 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए गायिका रिहाना ने न्यूयॉर्क राज्य के भरे हुए अस्पतालों में सुरक्षा यंत्र और मेडिकल किट्स दान किए हैं.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू क्यूमो (Andrew Cuomo) ने अपने ट्विटर पर शुक्रवार (लोकल टाइम) के दिन रिहाना और उनकी फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को इन सामानों की बहुत जरुरत थी.

गवर्नर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं @rihana और द रिहाना फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य को निजी सुरक्षा यंत्र दान किए. हम आपकी मदद के लिए शुक्रगुजार हैं और उन सभी के भी जिन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया है.'

वहीं पॉपस्टार सेलेना गोमेज ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को समर्थन देने के लिए ऐलान किया है कि वह अपनी मर्चेंडाइज से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोविड-19 रिलीफ फंड में देंगी.

गायिका ने इंस्टाग्राम पर गुरूवार को लिखा, 'नई डांस अकेडमी मर्च की हर खरीद के लिए, उसकी कमाई का एक हिस्सा म्यूजिकेयर्स कोविड-19 रिलीफ फंड में जाएगा.'

पढ़ें- कोविड-19 से बचाव : एंजेलिना जोली और काइली जेनर ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान

इनके अलावा रैपर जी-इजी भी सान फ्रांसिस्को में बच्चों को एक महीने के लिए खाना खिलाने वाले हैं.

बीते दिनों में एंजेलिना जोली, काइली जेनर, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, रयान रेनॉल्ड्स और ब्लैक लिवली ने कोरोना से बचाव के लिए अलग-अलग संस्थाओं में दान दिया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details