वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए गायिका रिहाना ने न्यूयॉर्क राज्य के भरे हुए अस्पतालों में सुरक्षा यंत्र और मेडिकल किट्स दान किए हैं.
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू क्यूमो (Andrew Cuomo) ने अपने ट्विटर पर शुक्रवार (लोकल टाइम) के दिन रिहाना और उनकी फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को इन सामानों की बहुत जरुरत थी.
गवर्नर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं @rihana और द रिहाना फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य को निजी सुरक्षा यंत्र दान किए. हम आपकी मदद के लिए शुक्रगुजार हैं और उन सभी के भी जिन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया है.'
वहीं पॉपस्टार सेलेना गोमेज ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को समर्थन देने के लिए ऐलान किया है कि वह अपनी मर्चेंडाइज से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोविड-19 रिलीफ फंड में देंगी.