दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज करेंगे ऑनलाइन कॉन्सर्ट - कोविड-19 का कहर

संगीतकार रिकी केज कोविड-19 से मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के लिए धन जुटा रहे हैं. जिसके लिए रिकी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे. जिसमें केज के अलावा 5 अन्य ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भी परफॉर्म करेंगे.

Ricky kej, Ricky kej on the impact of covid-19 on music, कोविड-19 का कहर, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज करेंगे ऑनलाइन कॉन्सर्ट
कोविड-19 का कहर : ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज करेंगे ऑनलाइन कॉन्सर्ट

By

Published : Apr 21, 2020, 7:07 PM IST

मुंबई : ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोविड-19 से उपजे संकट के लिए धन जुटाने में समर्थन देने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन, यूएनसीसीडी, यूनिसेफ, यूनेस्को आदि के साथ मिलकर एक ऑनलाइन मेगा-कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं.

वह 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर प्रदर्शन करेंगे. इसमें छह देशों के 44 संगीतकार शामिल होंगे. जिनमें पांच अन्य ग्रैमी पुरस्कार विजेता भी शामिलहैं. यह समारोह वन पेज स्पॉटलाइट पर रात 8 बजे होगा.

आईएएनएस के एक साक्षात्कार में, केज ने कॉन्सर्ट के बारे में बात की. कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, यह कॉन्सर्ट खास है. मैंने पहले भी कई ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम किए हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं इतने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन प्रदर्शन कर रहा हूं. इसमें मैं 70,000 से अधिक लाइव ऑडियंस के सामने प्रदर्शन करूंगा.

इसमें केज के अलावा 5 अन्य ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भी परफॉर्म करेंगे. बाबा माल (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर, ब्लैक पैंथर में आवाज देने वाले), यूएसए से लॉरा डिकिन्सन और लोनी पार्क, ऑस्ट्रेलिया के राउटर केलमैन और हमारे देश से पंडित विश्व मोहन भट्ट हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details