दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रैपर टीआई, 'एंट मैन 3' में नहीं आएंगे नजर - रैपर टीआई

'एंट मैन' सीरिज की आने वाली फिल्म में रैपर टीआई नजर नहीं आएंगे. टीआई और उनकी पत्नी टिनी पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद यह खबर सामने आई है.

Rapper TI Dropped From Ant-Man 3 After Allegations Of Sexual Abuse
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रैपर टीआई, 'एंट मैन3' में नहीं आएंगे नजर

By

Published : Mar 2, 2021, 7:15 PM IST

लॉस एंजिलिस : अभिनेता पॉल रड और अभिनेत्री इवैंजलीन लिली की 'एंट मैन' सीरिज की आने वाली फिल्म में रैपर टीआई नजर नहीं आएंगे.

टीआई और उनकी पत्नी टिनी पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद यह खबर सामने आई है.

पढ़ें : क्रिस हेम्सवर्थ को अपने 7 साल के बेटे से मिली 'विशेष' प्रशंसा

अभिनेता क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर उर्फ टीआई ने सीरिज की पहली दो फिल्मों में 'डेव' का किरदार निभाया था.

फिल्म से जूड़े एक सूत्र ने 'वैराएटी' को बताया कि टीआई पर हाल ही में लगे गंभीर आरोप एक अलग मामला है और 'एंट-मैन3' में उनका किरदार था ही नहीं.

पढ़ें : एनिमेटेड फीचर फिल्म के रूप में बनकर तैयार होगी 'द ग्रेट गैट्सबी'

टीआई, उनकी पत्नी और उनके करीबी लोगों पर सोमवार को चार महिलाओं ने उन्हें नशीला पदार्थ देने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details