लॉस एंजिलिस : अभिनेता पॉल रड और अभिनेत्री इवैंजलीन लिली की 'एंट मैन' सीरिज की आने वाली फिल्म में रैपर टीआई नजर नहीं आएंगे.
टीआई और उनकी पत्नी टिनी पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद यह खबर सामने आई है.
पढ़ें : क्रिस हेम्सवर्थ को अपने 7 साल के बेटे से मिली 'विशेष' प्रशंसा
अभिनेता क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर उर्फ टीआई ने सीरिज की पहली दो फिल्मों में 'डेव' का किरदार निभाया था.