वॉशिंगटनः हॉस्टन के रैपर स्कारफेस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नया नाम है.
गेटो बॉयज रैपर स्कारफेस ने गुरूवार को अपने बैंड के साथी विली डी (Willie D) के साथ यूट्यूब पर किए एक लाइवस्ट्रीम के जरिए इस बात का खुलासा किया.
रैपर ने बताया कि वह कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और उसी वजह से वह सौशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं.
स्कारफेस ने वीडियो में विली को बताया, 'तुम्हें पता है, इसी तरह तीन हफ्ते गुजरे हैं, विल. यह सबसे खराब चीज है जो मैंने जिंदगी में झेली है. मैं उस जगह पर हूं जहां मुझे लग रहा है कि मैं बस मरने वाला हूं, भाई. मेरे पेट में खाना नहीं है.'