दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'क्वांटम ऑफ सोलेस' स्टार ओल्गा कुरिलेन्को हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित - ओल्गा कुरिलेन्को कोरोना वायरस से संक्रमित

ओल्गा कुरिलेन्को जिन्हें 2008 की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'क्वांटम ऑफ सेलोस' में अपने रोल के लिए जाना जाता है, उन्होंने सोशल मीडिया पर रविवार को अनाउंस किया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है यानि वह भी कोरोना से संक्रमित हैं.

ETVbharat
'क्वांटम ऑफ सोलेस' स्टार ओल्गा कुरिलेन्को हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

By

Published : Mar 16, 2020, 5:01 PM IST

लॉस एंजेलिसः युक्रेन में पैदा हुईं मॉडल और अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

अभिनेत्री जो साल 2008 की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'क्वांटम ऑफ सोलेस' और 2013 की साइ-फाइ फिल्म 'ओबलिवियन' के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने संक्रमण और इलाज के बारे में बताया.

40 वर्षीय ओल्गा ने कहा कि वह करीब एक हफ्ते से बीमार थीं.

पढ़ें- कोरोना वायरस : कैटरीना ने एक्सरसाइज और मेडिटेशन का दिया उपाय

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद घर में बंद हूं.' अभिनेत्री ने पोस्ट में खिड़की की तस्वीर भी साझा की.

ओल्गा ने आगे लिखा, 'मैं करीब एक हफ्ते से बीमार चल रही थी. बुखार और थकान मेरे मुख्य लक्षण हैं. अपना ख्याल रखें और इसे गंभीरता से लें.'

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (ड्ब्ल्यूएचओ) ने पिछले हफ्ते ही कोविड 19 को महामारी घोषित कर दिया है. और अभिनेत्री एंटरटेनमेंट जगत से इस जानलेवा वायरस का शिकार होने वाली नई पर्सनालिटी हैं.

इससे पहले हॉलीवुड के वेटरन स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा यूनिवर्सल म्यूजिक के चेयरमैन और सीईओ लुसियन ग्रेंज (Lucian Grainge) को इसी हफ्ते इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details