दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर केली को सलाखों के पीछे होना चाहिएः प्रोसिक्यूटर - r kelly illigal marriage case

आर केली की टीन सिंगर आलियाह से सीक्रेट शादी को प्रोसिक्यूटर्स द्वारा परिणामतः अब्यूज करार दिया गया है. उन्हें लगता है कि आर केली को उनके अवैध शादी के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए.

kelly

By

Published : Sep 3, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:45 AM IST

वॉशिंगटनः इलिनोइस फेडरल प्रोसिक्यूटर ने आर केली का टीन सिंगर आलियाह के साथ अवैध विवाह का हवाला देते हुआ कहा कि आर केली को सलाखों के पीछे होना चाहिए.


ऑफिशियल्स ने आलियाह का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके पास ऑफिशियल पेपरवर्क थे जो यह साबित करते हैं कि दोनों ने 1994 में शादी की थी जब आलियाह 15 साल की थीं.

इलिनोइस के नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के जज को प्रोसिक्यूटर ने लिखा, "(केली) 15 साल की लड़की से शादी की जब वह 27 साल का था."

पढ़ें- जोआना सेंज ग्रासिया की फायरवर्क एक्सीडेंट में हुई मौत

"डिफेंडेंट की खोज के बाद सरकार ने ऑफिशियल मैरिज एप्लीकेशन, मैरिज सर्टिफिकेट और शादी के सालाना रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं. एक बार की गलती से बहुत परे, डिफेंडेंट की माइनर्स के साथ सेक्सुअल अब्यूज जानबूझ के की गई थी."

शिकागो चाइल्ड पॉर्न केस में पेडिंग ट्रायल में केली कि बेल के लिए बार बार उसके वकील की गुजारिश के बाद यह फाइल्स सामने आए हैं.

केली लगातार अधार्मिक शादी के बारे में चर्चा करने से मना करत रहे हैं. और आलियाह भी 2001 में बहामास में हुए प्लेन क्रैश में 22 साल की उम्र में मरने से पहले शादी को लेकर कोई भी कमेंट करने से बचती रहीं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:45 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details