दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा - वी कैन बी हीरोज

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास नेटफ्लिक्स की एक्शन फेंटेसी फीचर 'वी कैन बी हीरोज' में अभिनय करेंगी. रॉबर्ट रोड्रिग्ज द्वारा अभिनीत, सुपरहीरो फिल्म का प्रोडक्शन स्टार्ट हो चुका है.

Priyanka Chopra to star in Netflix movie We Can Be Heroes

By

Published : Aug 22, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:51 PM IST

वॉशिंगटन, डी॰ सी॰:ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास नेटफ्लिक्स की एक्शन फेंटेसी फीचर 'वी कैन बी हीरोज' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का प्रोडक्शन स्टार्ट हो चुका है.



एक तरफ जहां अंडरवाटर फीचर में विदेशी आक्रमणकारियों को पृथ्वी के सुपरहीरो का अपहरण करते हुए देखा जाएगा. वहीं उनके बच्चे अपने माता-पिता और दुनिया को बचाने के लिए एक टीम का निर्माण करेंगे.

आपको बता दें कि मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी पर आधारित फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में प्रियंका अगली बार ऑनस्क्रीन दिखाई देंगी. वहीं फिल्म का प्रीमियर सितंबर में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.

'क्वांटिको' स्टार प्रियंका भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी. सूत्रों के अनुसार, कैलिंग, प्रियंका और डैन गूर को साथ लाने के बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.



कैलिंग इस फील्म का स्क्रीनप्ले गूर के साथ मिलकर लिखेंगी और शायद फिल्म का निर्देशन भी करें.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details