लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत प्रियंका चोपड़ा ने बीते शनिवार को भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना की और देश के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया. प्रियंका ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया, ब्रावो इंडिया. बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए भारतीय अधिकारियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों को बधाई. हमेशा आगे रहने वाले हमारे नायकों के प्रति आभार हैं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला है.
उनका यह ट्वीट यूनिसेफ इंडिया के आधिकारिक अकाउंट के एक ट्वीट के जवाब में आया है.