पेरिस में 'देसी गर्ल' ने की 'वंडर वुमन' से मुलाकात - Maria Grazia
इस दौरान प्रियंका डीप ग्रीन कलर का गाउन पहने बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. जबकि निक ब्लैक ड्रेस में दिखाई दिए.
Priyanka Chopra
पेरिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति निक जोनस पेरिस फैशन वीक में 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडट और शैलीन वुडली से मिले.
दरअसल, प्रियंका और निक, पेरिस में सोफी टर्नर और जो जोनस की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और इस दौरान दोनों डायर शो के लिए फैशन गाला में भी शामिल हुए.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर निक के साथ अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "डायर-पेरिस। मारिया ग्राजिया, हमें बुलाने के लिए धन्यवाद."