दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गर्भावस्था की समस्याओं का डट कर सामना कर रहीं मेघन ट्रेनर - मेघन ट्रेनर गर्भावस्था

अमेरिकी गायिका मेघन ट्रेनर को गर्भावधि मधुमेह है, लेकिन इसके बावजूद वह गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं का डट कर सामना कर रही हैं. ट्रेनर का कहना है कि उनकी मां को भी गर्भावधि मधुमेह था, जिसके बारे में उनकी मां ने उनसे कुछ नहीं बताया था.

meghan trainor
मेघन ट्रेनर

By

Published : Dec 11, 2020, 6:56 PM IST

लॉस एंजेलिस :गायिका मेघन ट्रेनर का कहना है कि उन्हें गर्भावधि मधुमेह है, लेकिन इसके बावजूद वह गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं से निपट रही हैं.

उन्होंने स्वीकार किया कि क्वारंटाइन में रहते हुए उन्हें गर्भवती होने में मजा आया. ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन पर उपस्थिति के दौरान कहा, 'मैं गर्भवती हूं.'

उन्होंने कहा, 'यात्रा नहीं करना बहुत अच्छा रहा और अगर मुझे बीमारों जैसा महसूस हुआ, तो मैं सोचती थी, 'ठीक है, कम से कम मैं घर पर हूं और इस तरह से साक्षात्कार कर रही हूं.' मैं इसके लिए बहुत भाग्यशाली थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे गर्भावधि मधुमेह हो गया है, कई महिलाओं को ऐसा होता है.'

गायिका ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह बिल्कुल नया था. मुझे नहीं पता था कि यह क्या है. यह जेनेटिक्स जैसी चीज है. मेरी मां को भी था और उन्होंने इस बारे में मुझे सही से चेतावनी भी नहीं दी.'

पढ़ें : क्लूनी की 'द टेंडर बार' में नजर आ सकते हैं बेन एफ्लेक

ट्रेनर ने कहा, 'मैं अब सब कुछ लिखती हूं. मैं अपना ब्लड चेक करती हूं. और हम अब ठीक हैं. मैं इस समस्या का सामना डट कर, कर रही हूं. यह मेरे लिए एक खेल की तरह है और मैं जीत रही हूं. हम दोनों स्वस्थ हैं यह जानकर अच्छा लग रहा है.'

(इनपुट आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details