लॉस एंजेलिसः सिंगर पिंक और उनके 3 साल के बेटे जेमसन मार्च में कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए. गायिका ने कहा कि वह उनके लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे चुनौती भरा अनुभव रहा.
उन्होंने कहा, 'इस वीकेंड में मदर्स डे है और मैं अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल चैलेंज के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे और मेरे बच्चे के कोविड-19 का क्वारंटाइन था.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक मां, टीचर, कुक, साथी, और अपने सपनों का पीछा करने वाली एक ही टाइम में बनना आसान बात नहीं है. सभी मांओ को, आप बहुत शानदार काम कर रही हैं.'