दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पिंक ने कोरोना बैटल को कहा- 'भावनात्मक रूप से चुनौती भरा' - पिंक कोरोना बैटल अनुभव

मदर्स डे के मौके पर, सिंगर पिंक ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में बात की. पिंक ने खुलासा किया था कि अप्रैल की शुरूआत में उन्होंने अपने बेटे के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जो उनके लिए शारीरिक और भावनात्मक दोनों रूप से बहुत मुश्किल था.

pink corona battle
pink corona battle

By

Published : May 10, 2020, 8:16 PM IST

लॉस एंजेलिसः सिंगर पिंक और उनके 3 साल के बेटे जेमसन मार्च में कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए. गायिका ने कहा कि वह उनके लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे चुनौती भरा अनुभव रहा.

उन्होंने कहा, 'इस वीकेंड में मदर्स डे है और मैं अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल चैलेंज के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे और मेरे बच्चे के कोविड-19 का क्वारंटाइन था.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक मां, टीचर, कुक, साथी, और अपने सपनों का पीछा करने वाली एक ही टाइम में बनना आसान बात नहीं है. सभी मांओ को, आप बहुत शानदार काम कर रही हैं.'

पिंक, जिन्होंने अप्रैल में खुलासा किया था कि वह और उनका बेटा कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, उन्होंने बीमारी के दौरान का अनुभव भी साझा किया.

पिंक ने बताया, 'अपने 3 साल के बच्चे के साथ कोविड-19 से लड़ना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से बहुत मुश्किलों भरा अनुभव रहा जिससे बतौर मां मैं कभी नहीं गुजरी.'

हालांकि करीब 2 हफ्तों में क्वारंटाइन में रहने के बाद गायिका और उनके बेटे की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details