दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वंडर वुमन' का तीसरा पार्ट बनाने को तैयार हैं पैटी जेंकिन्स - वंडर वुमन तीसरा पार्ट

पहली फीमेल-लीड कॉमिक बुक सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन' बनाने के पीछे की शक्ति पैटी जेंकिन्स ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बनाना चाहेंगी जिसमें गैल गैडोट लीड रोल निभा रही हैं.

ETVbharat
'वंडर वुमन' का तीसरा पार्ट बनाने को तैयार हैं पैटी जेंकिन्स

By

Published : Apr 5, 2020, 5:27 PM IST

लॉस एंजेलिस: फिल्म निर्माता पैटी जेंकिन्स ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वह 'वंडर वुमन' का तीसरा पार्ट बनाना चाहती हैं.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में लेखिका-निर्देशिका ने कहा कि गैल गैडोट द्वारा निभाए गए इस सुपरहीरो किरदार को लेकर उनकी कई सारी योजनाए हैं.

48 वर्षीय जेंकिन्स इस साल के अंत में 'वंडर वुमन 1984' को रिलीज करेंगी. यह गैल गैडोट के साथ उनकी इस सीरीज की दूसरी फिल्म है.

तीसरा पार्ट बनाने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वंडर वुमन 3' अरे वाह! फिलहाल मैं कोशिश कर रही हूं कि इस बारे में न सोचूं क्योंकि हर फिल्म का अपना एक सफर होता है, हालांकि 'वंडर वुमन' के सभी पहलुओं के बारे में अभी मैंने उतना नहीं सोचा है, देखते हैं इस ओर आगे और क्या किया जा सकता है.'

पढ़ें- रॉबी को क्वारंटाइन में महसूस हुए थे कोरोना के लक्षण, जल्द हुए ठीक

कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से 'वंडर वुमन 1984', 5 जून की बजाए अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details