दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पेरिस जैक्सन को भी स्कूल में पेरिस हिल्टन की तरह झेलना पड़ा था दुर्व्यवहार - पेरिस जैक्सन

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन का कहना है कि उन्होंने भी पेरिस हिल्टन की तरह स्कूल में दुर्व्यवहार झेला है. पेरिस ने बताया कि उन्होंने स्कूल के समय में शारीरिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार झेला है.

Breaking News

By

Published : Feb 18, 2021, 6:21 PM IST

लॉस एंजिल्स : दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन और नर्स डेबी रोवे की बेटी मॉडल पेरिस जैक्सन का कहना है कि उन्होंने भी पेरिस हिल्टन की तरह स्कूल में दुर्व्यवहार झेला है. जैक्सन ने उटा में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया और शेयर किया कि उन्होंने भी हिल्टन की तरह अपने स्कूल के समय में शारीरिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार झेला है. बता दें कि हाल ही में हिल्टन ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर कोर्ट में गवाही दी थी.

पढ़ें : 'द फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर' सीरीज 19 मार्च को होगी रिलीज

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक जैक्सन ने हिल्टन की मां कैथी से 'सी' मैगजीन के लिए कहा, 'मैं भी वैसे ही अनुभवों से गुजरी हूं, जिनसे कई किशोर गुजरते हैं. खुशी है कि वह इस सबसे बाहर आ गई. उसने मुझे एक मजबूत महिला के रूप में अच्छा उदाहरण पेश करने की अहमियत समझाई है. साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए सक्षम होने की मिसाल भी दी है.'

पढ़ें : कर्टनी कार्दशियन ने ट्रैविस बार्कर संग प्रेम को सर्वाजनिक किया

मॉडल ने कहा कि उन्हें हिल्टन का इंडस्ट्री के जरिए आगे बढ़ने का तरीका पसंद आया. उन्होंने कहा, 'मैं उनकी सराहना करती हूं. उनकी शक्ति की तारीफ करती हूं. वह स्मार्ट और मजेदार हैं. मुझे यह जानकर अच्छा लगता है कि कभी मैं मुश्किल में रहूं तो मैं उनसे मदद ले सकती हूं. हम दोनों के कई अनुभव एक जैसे हैं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details