लॉस एंजिलिस :फिल्मकार क्लो झाओ ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी फिल्म 'नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा है. वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया. कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था.
झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं. झाओ ने रविवार रात को अपने संबोधन में कहा, 'फिल्म नोमैडलैंड की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है. आप सभी का बहुत शुक्रिया. मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं.'
झाओ (39) जब किशोरी थीं तभी वह अमेरिका आ गयी थीं. उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाये. नोमैडलैंड झाओ की तीसरी फिल्म है.
पढ़ें : अमेरिकी गायिका मैरी मिलबन ने हिंदू नववर्ष की बधाई दी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के वर्ग में एमराल्ड फेनेल (प्रोमिसिंग यंग वुमन के लिए), ली आईजैक चुंग (मिनारी के लिए), थॉमस विंटरबर्ग (अनदर राउंड के लिए) और डेविड फिनचर (मैंक के लिए) पुरस्कार की दौड़ में थे.