दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऑस्कर्स 2020 : लौरा डर्न को 'मैरिज स्टोरी' के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

रविवार (लोकल टाइम) को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स में अभिनेत्री लौरा डर्न को उनकी बेहतरीन फिल्म 'मैरिज स्टोरी' में उम्दा परफॉरमेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया.

ETVbharat
ऑस्कर्स 2020 : लौरा डर्न को 'मैरिज स्टोरी' के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

By

Published : Feb 10, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:42 PM IST

लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री लौरा डर्न को फिल्म 'मैरिज स्टोरी' में तलाकशुदा वकील के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. इस कैटेगरी में उनके साथ केथी बेट्स और फ्लोरेंस प्यू नामित थीं.

डर्न ने अपने पहले ऑस्कर के लिए एकेडमी का शुक्रिया अदा किया, साथ ही निर्देशक नूह बौम्बेच को उनके 'नजरिए, जादू और दोस्ती' के अलावा अपने बच्चों, पैरेंट्स, साथी कलाकार डायने लड्ड और ब्रूस डर्न को धन्यवाद कहा.

ब्लैक और लाइट पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में आईं अभिनेत्री ने इस जीत को अपना 'जन्मदिन का बेस्ट तोहफा' कहा.

पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब

रविवार रात को आयोजित कार्यक्रम में वह अपनी मां डायने लड्ड(मैरिज स्टोरी कैरेक्टर) और अपने बच्चे एलेरी हार्पर, जया हार्पर को साथ लेकर आई थीं.

इस फिल्म के लिए उन्हें यह पहला अवॉर्ड नहीं मिला है. इससे पहले उन्होंने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स च्वॉइस और स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.

हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड्स की शुरूआत ग्लैमरस तरीके से रेड कार्पेट इवेंट के साथ हुई. हॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स, गॉर्जियस डीवाज और कमाल के फिल्म निर्माता अपने-अपने बेस्ट फैशन स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर उतरे और उसके बाद अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details