लॉस एंजेलिसः दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माता बोंग जून-हो ऐसे दूसरे निर्देशक बन गए हैं, जिन्हें फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. साल 2018 में अल्फोंसो कुआरोन को यह अवॉर्ड मिला था.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान रविवार की रात बोंग को 'पैरासाइट' के लिए यह सम्मान दिया गया. उनके अलावा इस कैटेगरी में क्वेंटिन टारनटिनो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड), टॉड फिलिप्स (जोकर) और सैम मेंडेस (1917) जैसे निर्देशक नॉमिनेट थे.
बोंग ने अपनी अवॉर्ड स्पीच में दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जब वे युवा थे, तब वह (मार्टिन) मेरे दिल की गहराई में उतर गए थे. साथ ही बोंग ने स्कोर्सेसे के कथन 'सबसे अधिक व्यक्तिगत, सबसे ज्यादा रचनात्मक है' को भी दोहराया.
वहीं उन्होंने टारनटिनो को भी बेहतरीन काम के लिए सराहा और कहा, 'क्वेंटिन, मुझे तुमसे प्यार है.'