दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऑस्कर नामांकित अभिनेता रॉबर्ट फोर्स्टर ने दुनिया को कहा अलविदा - ऑस्कर नामांकित अभिनेता रॉबर्ट फोर्स्टर

अभिनेता रॉबर्ट फोर्स्टर का मस्तिष्क कैंसर के कारण शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया. 78 वर्ष अभिनेता ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

Oscar-nominated actor Robert Forster dies at 78

By

Published : Oct 12, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:48 PM IST

वाशिंगटन डी. सी. : एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 78 साल की थी. रॉबर्ट को ब्रेन कैंसर था. रॉबर्ट अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रॉबर्ट Quentin Tarantino की फिल्म Jackie Brown के लिए ऑस्कर नॉमिनेट हो चुके हैं. इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मैक्स चैरी था.

एक्टर हाल ही में El Camino: A Breaking Bad Movie में ED के रोल में थे. फिल्म यूएस में शुक्रवार को रिलीज हुई. एक्टर अमेजिंग स्टोरीज एंड इन वेयरवोल्फ में भी नजर आए थे.

रॉबर्ट का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था. रॉबर्ट रिफलेक्शन इन ए गोल्डन आई, द स्टॉकिंग मून, जस्टिन, मीडियम कूल, कवर मी बेव, पीसेज ऑफ ड्रीम, द डॉन इज डेड, स्टंट्स, हॉलीवुड हैरी, डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी, इन बिटविन, कवर स्टोरी, कमिटेड, गन्स एंड लिपस्टिक, अंकल सैम, सुपरनोवा, रेयर विंडो, क्लीनर, द ट्राइल जैसी फिल्में कर चुके हैं.

इसके अलावा रॉबर्ट टीवी में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने कई सारे पॉपुलर टीवी शोज किए हैं. वो Banyon, Heroes, Twin Peaks में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

रॉबर्ट फोर्स्टर के निधन के बारे में सुनकर हॉलीवुड सदमे में है. दिग्गज अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details