दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नॉर्मन लियर बने ओल्डेस्ट एमी विनर - ओल्डेस्ट एमी विनर

सर रिचर्ड एटनबराह को पीछे कर टीवी प्रोड्यूसर नॉर्मन लियर सबसे ओल्डेस्ट एमी विनर बने.

norman

By

Published : Sep 16, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:27 PM IST

वॉशिंगटनः टेलीविजन राइटर और प्रोड्यूसर नॉर्मन लियर ने 97 साल की उम्र में एमी अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्मन ने सर डेविड एटनबराह का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 93 साल की उम्र में यह सम्मान हासिल किया था. लियर ने 1991 में पहली बार 'ऑल द फैमली' और 'द जैफर्सन' के लिए बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एमी नॉमिनेशन पाया था.

इससे पहले राइटर-प्रोड्यूसर ने कार्ल रीनर में ओल्डेस्ट नॉमिनी की लिस्ट में टॉप रैंक पाया था.

पढे़ें- 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और जेंडाया करेंगे एमी में प्रतिनिधित्व

एमी के बैकस्टेज पर लियर ने कहा, 'मेरी जिंदगी के बारे में एक बात यह है कि मैं इसके बारे में सोचता नहीं. लेकिन अब मैं इसके बारे में सोच रहा हूं... मैं 96 का हूं (साथी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जिमी कैमल ने उन्हें सही करते हुए बताया कि वह 97 साल के हैं). मुझे सुबह उठना पसंद है.'

जिमी कैमल ने कहा, 'आप जो सोच सकते हैं उसमें से सबसे बढ़िया बात है यह. ऐसा है जैसे फ्रेडे ऐस्टैरे( अमेरिकन डांसर जो अपने टैप डांस के लिए प्रसिद्ध थे) के साथ नाचना. मेरे लिए--नॉर्मन के टीवी शोज का प्रेमी और अब उन्हें जानने वाला-- यह मेरे करियर का सबसे ऊंचा स्थान है और इसके हर मोमेंट के लिए मैं उत्सुक हूं.'

नॉर्मन लियर को अपने पूरे करियर में 15 नॉमिनेशन्स मिले हैं जिनमें से उन्होंने 'ऑल द फैमली' के लिए साल 1970, 1972, 1973 में एमी अवॉर्ड जीता.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details