लास वेगास: गायक कीथ अर्बन ने एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी 'बेबी गर्ल' निकोल किडमैन और बेटियों का शुक्रिया अदा किया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ऐरेना के एमजीएम में आयोजित 54वें एकेडमिक ऑफ कंट्री म्यूजिक अवार्ड की दौड़ में लुक ब्रायन, केनी चेशनी, क्रिस स्टेपलेटन और जेसन एल्डेन शामिल थे, जिसमें कीथ ने बाजी मारी.
कीथ अर्बन ने जीता अवार्ड, 'बेबी गर्ल' किडमैन को दिया धन्यवाद - ACM Awards
51 वर्षीय अर्बन को पहली बार एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल हुआ है.
PC-Instagram