दिल्ली

delhi

निकोल किडमैन को हांगकांग में पृथकवास छूट देने की हुई आलोचना

By

Published : Aug 21, 2021, 2:41 AM IST

हांगकांग द्वारा हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन को पृथकवास से छूट दिए जाने के फैसले की सांसदों ने आलोचना की है. क्योंकि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश संबंधी सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Nicole
Nicole

हांगकांग : स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित सिडनी से पिछले हफ्ते हांगकांग पहुंची किडमैन को एक सप्ताह के पृथकवास से छूट दी गई थी और इस सप्ताह उन्हें शहर में आमेजन प्राइम वीडियो की एक्सपैट्स नामक एक नई सीरीज की शूटिंग करते हुए देखा गया.

सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने निर्दिष्ट पेशेवर काम करने के उद्देश्य से छूट दी थी. उसने कहा कि यह काम हांगकांग की अर्थव्यवस्था के आवश्यक संचालन और विकास को बनाए रखने के लिए अनुकूल है. हांगकांग के कुछ सांसदों ने इस फैसले की आलोचना की.

यह भी पढ़ें-आईएफएफएम पुरस्कार 2021: सूर्या, विद्या बालन और मनोज बाजपेयी सम्मानित

सांसद प्रिसिला लेउंग ने कहा कि निकोल किडमैन को नियम में छूट देने का मामला केवल राजनीतिक नहीं है, इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा का मुद्दा शामिल है और यह अनुचित है. लेउंग ने कहा कि जब उनके परिवार का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित था तो खुद उन्हें भी पृथकवास से छूट नहीं मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details