दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कभी नहीं पता था कि ड्रामा स्कूल जैसी कोई चीज होती है : माइकल केन - दिग्गज अभिनेता माइकल केन

वर्किंग क्लास के होने पर दिग्गज अभिनेता माइकल केन को बहुत गर्व है. उन्होंने कहा कि जवानी के दिनों में उन्हें इतना भी नहीं पता था कि ड्रामा स्कूल जैसा कुछ होता है. 88 वर्षीय अभिनेता ने अपनी यादों को साझा करते हुए और क्या कहा, पढ़ें रिपोर्ट...

दिग्गज अभिनेता माइकल केन
दिग्गज अभिनेता माइकल केन

By

Published : May 23, 2021, 11:51 AM IST

लंदन: दिग्गज अभिनेता माइकल केन ने कहा कि उन्हें वर्किंग क्लास का होने पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा कि जवानी के दिनों में उन्हें इतना भी नहीं पता था कि ड्रामा स्कूल जैसा कुछ होता है. 88 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मुझे वर्किंग क्लास से होने पर बहुत गर्व है. जब हम बड़े हो रहे थे तो हमारे पास पैसे नहीं थे, लेकिन हमारे पास बहुत प्यार था.

उन्होंने याद किया कि मैं एक शौकिया ड्रामेटिक सोसायटी में शामिल हो गया, लेकिन मैं कभी ड्रामा स्कूल नहीं गया, क्योंकि मैं जिस परिवेश से आया हूं, वहां हम न केवल अभिनेताओं के बारे में कुछ नहीं जानते थे, बल्कि हमें यह भी नहीं पता था कि ड्रामा स्कूल जैसी कोई चीज होती है.

पढ़ेंःश्रेया घोषाल बनी मां, बेटे को दिया जन्म

उन्होंने कहा कि बच्चे आज मुझसे कहते हैं कि क्या मुझे ड्रामा स्कूल जाना चाहिए? और मैं कहता हूं कि नहीं, आप मेट्रो में बैठकर और अपने आसपास के लोगों को देखकर ज्यादा सीखेंगे, जितना आप स्कूल में कभी नहीं सीखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details