दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नतालिया पोर्टमैन होंगी पहली 'लेडी थॉर' ! - Avengers Endgame

अकेडमी-अवार्ड विनिंग एक्टर नतालिया पोर्टमैन थॉर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थॉरः लव एंड थंडर में फीमेल थॉर का किरदार निभाएंगी. पूरी फिल्म सीरीज में फीमेल थॉर पहली बार इंट्रोड्यूस की जा रही है.

thor

By

Published : Jul 21, 2019, 12:25 PM IST

वाशिंगटन डी.सी. अकेडमी-अवार्ड विनिंग हॉलीवुड एक्टर नतालिया पोर्टमैन मार्वल प्रोड्यूसड थॉर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थॉर: लव एंड थंडर में फीमेल थॉर का किरदार करने के लिए पूरी तैयार हैं.


अकेडमी अवार्ड विनिंग गोर्जियस और टैलेंटेड एक्टर फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों में जेन फॉस्टर के कैरेक्टर के तौर पर जुड़ी हुईं थी.

पढें- इस अगस्त फास्ट एंड फ्यूरियस के लिए हो जाइये तैयार!



फिल्ममेकर ताइका वाइटीटी ने सेन डाएगो के कॉमिक-कॉन पैनल में इस खबर की अनाउंसमेंट की. ताइका ने पैनल के दैरान कहा, "स्टोरी लाइन इनक्रेडिबल है और कहानी इमोशन, प्यार और तकरार से भरी हुई है और पहली बार फीमेल थॉर पेश करने जा रहे हैं.



एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भी इस फिल्म में बतौर गोल्डन अस्गार्डियन वॉरियर वापस आएंगे. एक्टर को 'अवेंजर्सः एंडगेम' के अंत में गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के साथ स्पेस में जाते हुए देखा गया था.

फिल्म की रिलीज डेट 2021 में 5 नवंबर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details