दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 खत्म होने के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आएंगे : नाओमी कैंपबेल - Naomi Campbell

सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने कि कोरोना वायरस से हुई आपदा ने जिंदगी के प्रति उनके मनोभाव व दृष्टिकोण को बदलकर रख दिया है. इस महामारी के खत्म होने के बाद मैं पहले की तरह नहीं रहूंगी.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/hindi-nle/finalout/08-April-2020/6710115_naomi.jpg
कोविड-19 खत्म होने के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आएंगे : नाओमी कैंपबेल

By

Published : Apr 8, 2020, 4:34 PM IST

लॉस एंजेलिस: मशहूर सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के खत्म हो जानेके बाद वह पहले जैसी नहीं रह पाएंगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ऑनलाइन शो 'नो फिल्टर विद नाओमी' में उन्होंने बताया कि किस तरह से इस आपदा ने जिंदगी केप्रति उनके मनोभाव व दृष्टिकोण को बदलकर रख दिया है.

नाओमी कहती हैं, "ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन्हें मैं पहले की तरह नहीं करूंगी. मैं भिन्न तरीकों से अपनी जिंदगी को सहज बनाना चाहती हूं. साफ-सफाई की दिशा में कई बदलाव आएंगे. मेरे लिए यह अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से शुरू करने जैसा है क्योंकि मुझे वाकई में ऐसा लगता है कि धरती, हमारी प्रकृति को कुछ राहतकी जरूरत है."

पढ़ें- अनु मलिक लेकर आए नया गाना, बोले- 'हैप्पी हैप्पी रहने का प्लीज डॉन्ट वरी'

नाओमी ने इस बात को भी स्वीकारा कि इस बीमारी के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी के कई लोगों को खो दिया है और ऐसे कइयों को जानती हैं जिन्होंने अपनों को खोया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details