लंदन : मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने भारत में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए रिहाना को आमंत्रित किया है.
38 साल के पनेसर ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने अपने रेडियो कार्यक्रम 'द फुल मोंटी' में रिहाना का इंटरव्यू करना चाहते हैं.
पनेसर ने कहा, 'मैं इस शनिवार अपने पंजाब रेडियो और एशियन एफएक्स रेडियो पर अपने रेडियो कार्यक्रम 'द फुल मोंटी' में भारत में जारी किसान आंदोलन पर आप का इंटरव्यू करना चाहूंगा.'
बता दें कि 32 साल की रिहाना ने अपने ट्वीट में सीएनएन का एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया था.