दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ की राहें हुईं जुदा? - Miley Liam affair

माइली और लिएम की शादी साल 2018 के दिसंबर को हुई थी, शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को दस साल से अधिक समय से जानते थे.

Miley Liam separated

By

Published : Aug 11, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:40 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ ने आखिरकार एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. दोनों की शादी हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ था.

एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया, क्योंकि दोनों अपना ध्यान करियर में लगाना चाहते हैं.

सायरस के प्रतिनिधि ने बताया, "इस वक्त लिएम और माइली अलग होने पर सहमत हुए हैं. दोनों खुद पर और करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. हालांकि दोनों अपने जानवरों के अच्छे माता-पिता बनकर रहेंगे. कृपया उनकी इस प्रक्रिया और निजता का सम्मान करें."

माइली और लिएम की शादी साल 2018 के दिसंबर को हुई थी, शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को दस साल से अधिक समय से जानते थे.

बता दें कि दोनों के अलग होने की खबरें तभी से आने लगी थीं जब साइरस ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी थी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details