दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एश्टन कुचर-मिला कुनिस ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए लॉन्च किया 'लॉकडाउन वाइन' - कोरोना रिलीफ फंड के लिए क्वारंटाइन वाइन

हॉलीवुड कपल एश्टन कुचर और मिला कुनिस ने कोरोना वायरस से राहत के लिए अपनी तरफ से मदद करने की कोशिश की है. उन्होंने 'लॉकडाउन वाइन' बेचना शुरू किया है जिसकी 100 प्रतिशत आय रिलीफ फंड्स में जाने वाली है.

ETVbharat
एश्टन कुचर-मिला कुनिस ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए लॉन्च किया 'लॉकडाउन वाइन'

By

Published : Apr 21, 2020, 9:15 AM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार कपल एश्टन कुचर और मिला कुनिस ने अपनी लॉकडाउन वाइन बनाई है, जिसे वे कोरोना वायरस से राहत के लिए बेच रहे हैं.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घातक कोरोनो वायरस से राहत के लिए धन जुटाने की कोशिश में दोनों ने ओरेगॉन पिनोट नॉयर को शुरू करने के लिए 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके प्रोजेक्ट को लॉन्च किया.

कुचर ने क्लिप में कहा, 'ये अभूतपूर्व समय हैं जिसमें हम रह रहे हैं.'

मिला ने कुचर के वाक्य को पूरा करते हुए कहा, 'इससे कमाया हुआ सौ प्रतिशत आय को हम कोरोना वायरस सहायता राशि के रूप में दान में देंगे, इसे हमने घर पर इस्तेमाल करके जांच किया है, पूरी लगन से यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे ओवरहेड कम होता है या नहीं. हमने पाया कि यह वास्तव में काम कर रहा है.'

फैंस 50 डॉलर देकर शराब की दो बोतलों को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

पढ़ें- जब अमिताभ को मिला था मुहम्मद अली संग काम करने का मौका

इससे सीधे रिलीफ, फ्रंटलाइन रिस्पॉन्डर्स फंड और अमेरिका के फूड फंड को फायदा होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details