दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेगन ट्रेनर अपने पति को बुलाती हैं 'सीरियर किलर' - अ लिटिल लेट विद लिली सिंह

मेगन ट्रेनर ने 'अ लिटिल लेट विद लिली सिंह' पर बताया कि उनके पति डेरिल सबारा 'सीरियल किलर' हैं क्योंकि कई तस्वीरों में वे बहुत क्रेजी दिखते हैं."

Meghan Trainor calls husband 'Serial Killer'

By

Published : Oct 5, 2019, 10:35 AM IST

लॉस एंजेलिस: गायिका मेगन ट्रेनर ने अपने पति डेरिल सबारा का उपनाम साझा किया है. वह अपने पति को 'सीरियल किलर' बुलाती हैं. सूत्रों के अनुसार, ट्रेनर ने 'अ लिटिल लेट विद लिली सिंह' पर बताया, "वह 'सीरियल किलर' हैं क्योंकि कई तस्वीरों में वे बहुत क्रेजी दिखते हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन साथ ही वह अजीब काम भी करते हैं जिस पर हम कहते हैं,'क्या आप एक सीरियल किलर हैं और हम अभी तक इसे समझ ही नहीं पाए हैं?' वह खुद से ही मूवी देखने चला जाएंगे और सिर्फ एक नहीं, लगातार चार मूवीज, वह भी अकेले."

सिंगर (25) ने कहा कि वह 'स्पाई किड्स' के अभिनेता की 'नंबर वन प्रशंसक' है और वह सोचती हैं कि वह अभी तक जितने लोगों से मिली हैं, उनमें उनके पति (27) सर्वश्रेष्ठ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details