दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेगन और हैरी ओपरा विन्फ्रे संग शाही परिवार में तनाव पर करेंगे बात - मेगन मर्कल

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी व अभिनेत्री मेगन मर्कल ओपरा विन्फ्रे को एक इंटरव्यू देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ब्रिटेन के शाही परिवार से अलग होने के मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे.

Megan and Harry will speak on tensions in the royal family with Oprah Winfrey
मेगन और हैरी ओपरा विन्फ्रे संग शाही परिवार में तनाव पर करेंगे बात

By

Published : Feb 25, 2021, 3:37 PM IST

लॉस एंजेलिस :प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी व अभिनेत्री मेगन मर्कल ओपरा विन्फ्रे को एक इंटरव्यू देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ब्रिटेन के शाही परिवार से अलग होने के मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे.

ई न्यूज के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि शाही परिवार और इनके बीच काफी मनमुटाव हैं. 7 मार्च को सीबीएस स्पेशल में प्रिंस हैरी और मर्कल इसी पर बात करते दिखेंगे.

पढ़ें : प्रिंस हैरी और मेगन शाही परिवार के कार्यकारी सदस्य के तौर पर नहीं लौटेंगे : बकिंघम पैलेस

सूत्र ने आगे बताया कि दोनों किन परिस्थितियों से होकर गुजरे हैं, इंटरव्यू में इस पर प्रकाश डाला जाएगा. मेगन और हैरी को अब राहत है कि इन्होंने इन चीजों से अपनी दूरी बना ली है.

पढ़ें : प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने जीता निजता के हनन का मुकदमा

20 फरवरी को बकिंघम पैलेस ने इस बात की पुष्टि की कि प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी प्रिंसेज मेगन मर्कले ने महारानी एलिजाबेथ को अपनी शाही सदस्यता लौटा दी है. इन्होंने एलान किया कि ये दोनों शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता से अलग हो रहे हैं और अब आगे जाकर कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में रहकर अपना वक्त बिताएंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details