दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्लेन क्रैश में ब्राजील की स्टार सिंगर Marilia Mendonca की मौत, देखें वीडियो

ब्राजील की स्टार सिंगर Marilia Mendonca की शुक्रवार को प्लेन क्रैश में मौत हो गईं. Marilia Mendonca का इतनी कम उम्र में चले जाना उनके फैंस को अंदर से तोड़ रहा है. सिंगर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ब्राजील की सिंगर
ब्राजील की सिंगर

By

Published : Nov 6, 2021, 12:26 PM IST

हैदराबाद :लैटीन ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और ब्राजील की स्टार सिंगर Marilia Mendonca की शुक्रवार को प्लेन क्रैश में मौत हो गईं. वह 26 साल की थीं. इस हादसे में एक प्रोड्यूसर और दो क्रू मेंबर्स भी नहीं बच सके. प्लेन में सिंगर के अंकल भी थे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस खबर की पुष्टि की है. सिंगर के निधन से ब्राजील की म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिंगर परफॉर्म करने जा रही थीं.

Marilia Mendonca का इतनी कम उम्र में चले जाना उनके फैंस को अंदर से तोड़ रहा है. सिंगर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, Marilia Mendonca को कार्टिंगा में परफॉर्म करना था, लेकिन यहां से पहुंचने से 12 किलोमीटर पहले ही उनका प्लेन एक जानलेवा हादसे का शिकार हो गया.

हादसे से पहले का वीडियो

बता दें, Marilia Mendonca ने कार्टिंगा जाने के दौरान सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक प्राइवेट प्लेन में सवार होकर अपने परफॉर्म करने के लिए जा रही थीं. वहीं, वीडियो में Marilia Mendonca के कुछ एक्सरसाइज फुटेज भी दिख रहे हैं और वह सेब खाते हुए भी देखी जा रही हैं.

Marilia Mendonca

Marilia Mendonca यूट्यूब पर अपने गानों से छाई रहती थीं. इस कारण उनके नाम यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम (सबसे ज्यादा देख जाने वाले) 3.3 मिलियन व्यूअर्स का रिकॉर्ड था. Marilia Mendonca ब्राजील के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपने गानों से मशहूर थीं.

ये भी पढे़ं :जेम्स माइकल टाइलर का निधन, 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details