लॉस एंजेलिसः डिजनी अब 1973 की क्लासिक एनिमेटेड 'रॉबिन हुड' की लाइव-एक्शन रीमेक बनाने जा रही है.
नए वर्जन को सीजीआई/लाइव-एक्शन हाइब्रिड फॉर्मेट में विकसित किया जाएगा, जैसा कि 'द जंगल बुक' और 'डंबो' की रीमेक में किया गया था.
यह प्रोजेक्ट फिल्म स्टूडियो के स्ट्रीमिंग सर्विस डिजनी प्लस के लिए बनाया जा रहा है.
हॉलीवुड की मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कारी ग्रानलुंद (Kari Granlund), जिन्होंने स्टूडियो के लिए पहले 'लेडी एंड द ट्रैम्प' का लाइव-एक्शन रीमेक लिखा था, वही नई फिल्म को लिखने वाले हैं.