दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रॉबिन हुड' की लाइव-एक्शन फिल्म आ रही है जल्द, काम जारी - रॉबिन हुड लाइव एक्शन

डिजनी अब जानवरों के साथ 'रॉबिन हुड' का लाइव-एक्शन रीमेक बनाने जा रही है. जिसमें सीजीआई (कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफिक्स)/ लाइव-एक्शन फॉर्मेट के जरिए फिल्म को तैयार किया जाएगा. डिजनी ने पहले ऐसा 'द जंगल बुक' और 'डंबो' के साथ किया है.

ETVbharat
'रॉबिन हुड' की लाइव-एक्शन फिल्म आ रही है जल्द, काम जारी

By

Published : Apr 11, 2020, 2:17 PM IST

लॉस एंजेलिसः डिजनी अब 1973 की क्लासिक एनिमेटेड 'रॉबिन हुड' की लाइव-एक्शन रीमेक बनाने जा रही है.

नए वर्जन को सीजीआई/लाइव-एक्शन हाइब्रिड फॉर्मेट में विकसित किया जाएगा, जैसा कि 'द जंगल बुक' और 'डंबो' की रीमेक में किया गया था.

यह प्रोजेक्ट फिल्म स्टूडियो के स्ट्रीमिंग सर्विस डिजनी प्लस के लिए बनाया जा रहा है.

हॉलीवुड की मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कारी ग्रानलुंद (Kari Granlund), जिन्होंने स्टूडियो के लिए पहले 'लेडी एंड द ट्रैम्प' का लाइव-एक्शन रीमेक लिखा था, वही नई फिल्म को लिखने वाले हैं.

'ब्लाइंडस्पॉटिंग' फेम निर्देशक कार्लोस लोपेज़ इस्ट्राडा इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने वाले हैं और इसके निर्माता होंगे जस्टिन स्प्रिंगर.

पढ़ें- कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर!

'रॉबिन हुड' एक कॉमिक और म्यूजिकल फिल्म है जो कि अंग्रेजी की क्लासिक लोक-साहित्य कहानी पर आधारित है. लोगों की बजाए, फिल्म में जानवरों को फीचर किया गया था जिसने किरदारों को सदियों के लिए पॉपुलर कर दिया.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details