दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हमें बैंड से बहुत कुछ दे सकते हैं : वन डायरेक्शन पर लियाम पायने - लुइस टॉमलिंसन

सिंगर लियाम पायने ने वन डायरेक्शन के बैंडमेट्स को याद कर कहा है कि बैंड से उन लोगों को बहुत कुछ मिला है, वह उन सब को बहुत याद करते हैं. बता दें कि यह बैंड 2016 से ब्रेक पर है.

Liam Payne on One Direction thinks they have got a lot more to come
हमें बैंड से बहुत कुछ दे सकते हैं : वन डायरेक्शन पर लियाम पायने

By

Published : Dec 22, 2020, 1:43 PM IST

लॉस एंजेलिस : सिंगर लियाम पायने अपने वन डायरेक्शन बैंडमेट्स को बहुत याद करते हैं और उन्हें लगता है कि बैंड से उन्हें बहुत कुछ मिला है. इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, लुइस टॉमलिंसन और नियाल होरान भी हैं. 2015 तक ज़ैन मलिक भी इसका हिस्सा थे. यह बैंड 2016 से ब्रेक पर है.

वन डायरेक्शन बैंड

एक रेडियो शो में पायने से पूछने पर कि क्या वह क्रिसमस के मौके पर वन डायरेक्शन के अन्य सदस्यों को जूम चैट पर लाने की कोशिश करेंगे. इस पर उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूंगा कि हाल ही में मैंने लुइस से फोन पर काफी देर अच्छी बात की और मुझे लगता है कि हमें अच्छी तरह से मिलने की जरूरत है."

उन्होंने आगे कहा, "10 वीं सालगिरह पर मिलना अच्छा था. हमें बैंड से काफी कुछ मिला है. अभी और भी बहुत कुछ हमसे आना बाकी है. हमने ऐसे गाने गाए हैं, जिन्हें अकेले गाना बहुत मुश्किल होता. यही कारण है कि हम 4-5 लोग साथ आए. मैं उन्हें बहुत याद करता हूं और उम्मीद है कि हम मिलेंगे."

कॉन्टेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल के सिंगर ने कहा कि स्टेज को लेकर उनका डर बढ़ गया है क्योंकि उनकी उम्र बढ़ गई है.

पढ़ें : अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने बॉयफ्रेंड से की सगाई

उन्होंने कहा, "मुझे जो अब तक सबसे बड़ी चुनौती मिली है, उसमें स्टेज को लेकर डर सबसे बड़ा है. मुझे लगता है कि हम सभी कभी न कभी इसका सामना करते हैं. मेरी उम्र बढ़ गई है, शायद इसलिए मैं इसे लेकर जागरुक हो गया हूं. यह कभी खत्म नहीं होता, आप इसके साथ जीते हैं. यह खेल का एक हिस्सा है. "

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details