लॉस एंजेलिस : सिंगर लियाम पायने अपने वन डायरेक्शन बैंडमेट्स को बहुत याद करते हैं और उन्हें लगता है कि बैंड से उन्हें बहुत कुछ मिला है. इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, लुइस टॉमलिंसन और नियाल होरान भी हैं. 2015 तक ज़ैन मलिक भी इसका हिस्सा थे. यह बैंड 2016 से ब्रेक पर है.
एक रेडियो शो में पायने से पूछने पर कि क्या वह क्रिसमस के मौके पर वन डायरेक्शन के अन्य सदस्यों को जूम चैट पर लाने की कोशिश करेंगे. इस पर उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूंगा कि हाल ही में मैंने लुइस से फोन पर काफी देर अच्छी बात की और मुझे लगता है कि हमें अच्छी तरह से मिलने की जरूरत है."
उन्होंने आगे कहा, "10 वीं सालगिरह पर मिलना अच्छा था. हमें बैंड से काफी कुछ मिला है. अभी और भी बहुत कुछ हमसे आना बाकी है. हमने ऐसे गाने गाए हैं, जिन्हें अकेले गाना बहुत मुश्किल होता. यही कारण है कि हम 4-5 लोग साथ आए. मैं उन्हें बहुत याद करता हूं और उम्मीद है कि हम मिलेंगे."