दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खारिज किया ब्राजील के राष्ट्रपति का दावा, अभिनेता पर लगा था अमेजन फायर्स के लिए फंड देने का आरोप - लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खारिज किया ब्राजील के राष्ट्रपति का दावा

लियोनार्डो डिक्रैप्रियो ने ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो द्वारा किए गए दावे को खारिज किया और बताया कि वह अब भी रेनफॉरेस्ट को बचाने में लगे हुए सभी ब्राजिलवासियों के समर्थन में हैं.

Leonardo refutes Brazilian president's claim that he funded Amazon fires
Leonardo refutes Brazilian president's claim that he funded Amazon fires

By

Published : Dec 1, 2019, 11:03 AM IST

वॉशिंगटनः लियोनार्डो डिक्रैप्रियो ने ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है कि हॉलीवुड एक्टर ने अमेजर फॉरेस्ट फायर्स के लिए काम कर रहे एनजीओ को फंड किया था.

डिकैप्रियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'सपोर्ट के लायक, हमनें टारगेट किए गए ऑर्गनाइजेशन्स को फंड नहीं किया. अभिनेता ने जोड़ते हुए कहा कि उनका सपोर्ट बाजील के लोगों को साथ है जो फॉरेस्ट को बचाने के लिए काम कर रहें हैं.'

स्टेटमेंट में लिखा गया है, 'मैं अभी भी ब्राजील की स्वंयपोषी समुदायों, लोकल गवर्मेंट्स, साइंटिस्टों, एडुकेटर्स और आम लोगों के समर्थन के लिए कमिटेड हूं जो सभी ब्राजीलवासियों के भविष्य के लिए अमेजन को बचाने में लगे हुए हैं.'

पढ़ें- BB13: देवोलीना हुईं घर से बाहर, रश्मि से लिपटकर रोईं और गाया 'ये दोस्ती' वाला गाना

अपने दावे का बिना कोई सबूत दिए, राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो ने इल्जाम लगाया था कि हॉलीवुड एक्टर ने एनजीओ को डोनेशन्स दिए है, दावा था कि अभिनेता ने फॉरेस्ट फायर्स के लिए योगदान दिया जिसकी वजह से साल की शुरूआत में अमेजन रेनफॉरेस्ट तबाह हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने ब्रासीलिया के प्रेजिडेंशियल पैलेस के बाहर अपने सपोर्ट्स के बीच बोलते हुए कहा था, 'लियोनार्डो कैप्रियो महान आदमी है, है न? अमेजन को आग लगवाने के लिए पैसा डोनेट करता है.'

बोल्सोनारो को पहले भी अमेजन रेनफॉरेस्ट को बचाने के लिए ढंग के और जरूरी कदम न उठाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसी साल, उन्होंने रेनफॉरेस्ट के लिए फ्रांस में हुए जी7 समिट के द्वारा दिए 20 मिलियन डॉलर को ठुकरा दिया था.

इनपुट्स- एएनआई

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details