दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने डेट नाइट के लिए बदला भेष - लियोनार्डो डिकैप्रियो डेट नाइट

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खुद को मीडिया की नजर से बचाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे डेट नाइट पर मुलाकात की.

Leonardo DiCaprio goes incognito on date night
Leonardo DiCaprio goes incognito on date night

By

Published : Dec 21, 2019, 8:02 AM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने बहुत कोशिश की कि वह एस्पेन में अपनी गर्लफ्रेंड कमिला मोरोने के साथ डेट नाइट पर पहचाने न जा सके, मगर यह हो न सका!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 45 वर्षीय एक्टर, जिन्हें बेसबॉल कैप और ब्लैक कोट पहने हुए स्पॉट किया गया, उन्होंने अपनी 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड और दोस्तों के सांग एस्पेन के मातुशिया में डिनर के बाद निकलते वक्त चुपके से निकलने की कोशिश की.

सुबह ही, कपल को डिकैप्रियो के बेस्ट फ्रेंड, 43 वर्षीय एक्टर लुकस हास के साथ शानदार शॉपिंग ट्रिप एन्जॉय करते हुए देखा गया. तीनों सेलेब्स ने अपने शॉपिंग ट्रिप के दौरान लग्जरी स्टोर्स और रिटेलर्स पॉइन्ट पहुंचे.

पढ़ें- लव रंजन की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे रणबीर-श्रद्धा

45 वर्षीय डिकैप्रियो ने खुद को लो प्रोफाइल रखते हुए छुपाने की कोशिश की. अभिनेता ने पैपाराजी के कैमरों से बचने के लिए अपने सर पर हुड डाला हुआ था. अभिनेता ने खुद को छुपाने के लिए डिजाइनर कूल ग्लासेस भी पहने हुए थे. अपने मिस्ट्री लुक को बरकरार रखते हुए स्टार ने ऑल ब्लैक अटायर पहना था जिसमें लेदर जैकेट, ट्राउजर्स और लेस-अप बूट्स शामिल थे.

अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो, इसी साल अभिनेता ने अपने करियर की एक और ब्लॉकबस्टर हिट दी. फेमस फिल्ममेकर क्विंटन टैरेनटीनो की 9वीं फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में दर्शकों ने अभिनेता के काम को खूब सराहा है.

फिल्म में एक और हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट भी लीड रोल में थे. ऑस्कर विजेता स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो महज एक्टर ही नहीं बल्कि पर्यावरणविद भी हैं. अभिनेता ने अपने एनजीओ के जरिए दुनिया भर में पर्यावरण संबंधी चेतना जगाने और पर्यावरण में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. अभिनेता ने हाल ही में यंग पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की थी.

इनपुट्स- आईएएनएनस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details