वॉशिंगटन डी.सीः हॉलीवुड स्टार लियोनर्डो डि कैप्रियो के पर्यावरण इनिशिएटिव 'अर्थ एलाइंस' ने अमेजन रेनफॉरेस्ट के संरक्षण के लिए 5 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया है.
लियानार्डो ने अमेजन को बचाने के लिए दिए 5 मिलियन डॉलर! - amazon rainforest fire
हॉलीवुड स्टार और पर्यावरणविद् लियोनार्डो डिकैप्रियो के फाउंडेशन ने अमेजन रेनफॉरेस्ट के संरक्षण के लिए 5 मिलियन यू.एस. डॉलर का अनुदान दिया.
leo
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नया संगठन एमरजेंसी अमेजन फॉरेस्ट फंड लोकल पार्ट्न्स और समुदायों के साथ मिलकर अमेजन के अंदर मौजूद नाजुक स्पीशीज को बचाने की कोशिश कर रही है.
यह फंड 5 लोकल संगठनों को डोनेट किया जाएगा.
पढ़ें- अमेजन में आग पर कम मीडिया कवरेज क्यों : लियोनार्डो डिकैप्रियो
फंड की वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च(INPE) के मुताबिक लगभग 72000 से ज्यादा आग लगी है--जो कि 2018 के 40000 के मुकाबले बुहत तीव्र गति से बढ़ी है, जो कि डिफॉरेस्टेशन की प्रक्रिया को बहुत तेज कर देगी.खतरे वाली वाइल्डलाइफ स्पीशीज के साथ हुए संहार की तस्वीरें भी ऑनलाइन खूब स्प्रेड हुईं, कई सेलेब्स ने उन तस्वीरों का इस्तेमाल इस संगीन मामले को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए किया.डिकैप्रियो ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट ग्लोबल क्लाइमेट सोल्यूशन के लिए सबसे क्रिटिक पीस है. अमेजन के बिना, हम धरती के तापमान को मैनेज नहीं कर सकते."डिकैप्रियो द्वारा जुलाई में स्थापित की गई, लॉरेन पॉवेल जोब्स और ब्रिएन शेठ की 'अर्थ एलाइंस' क्लाइमेट चेंज ऑर्गनाइजेशन है जिसे इंडिपेंडेंट साइंटिस्टों और पर्यावरणविदों की टीम मैनेज करती है, जो कि इकोसिस्टम और वाइल्डलाइफ को बचाने, क्लाइमेट जस्टिस को एन्श्योर करना, रिनिव्यूल एनर्जी को सपोर्ट करने के लिए काम करती है.Last Updated : Sep 28, 2019, 7:48 AM IST