लॉस एंजेलिस: दिग्गज संगीतकार स्टीवी वंडर ने दिवंगत संगीत आइकन बिल विदर्स को 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' वर्चुअल कंसर्ट में अपने प्रदर्शन के दौरान उनके गायन के लिए प्रस्तुतिकरण देकर श्रद्धांजलि दी.
69 साल के वंडर ने विदर्स के दो प्रतिष्ठित गाने, 'लीन ऑन मी' और 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' गाए. रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को 81 साल की उम्र में दिल की बीमारी से विदर्स की मौत हो गई.
ये गाने प्रदर्शित करने से पहले वंडर ने कहा, "कठिनाइयों के दौरान, हमें मदद के लिए एक-दूसरे पर झुकना पड़ता है. मेरे दोस्त, दिवंगत बिल विथर्स, के पास इसके लिए एकदम सही गीत है, और मैं चाहता हूं कि हम उसे आज रात याद रखें."