किर्क डगलस ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबी हॉलीवुड इंडस्ट्री - माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का निधन
हॉलीवुड मूवी 'स्पार्टकस' और 'पाथ्स ऑफ ग्लोरी' एक्टर और माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 साल की उम्र में निधन हो गया है. किर्क, यूएस के लीडिंग एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं.
Hollywood actor Kirk Douglas passes away
वॉशिंगटन डी सी: छह दशक से ज्यादा समय से हॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता और हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का बुधवार (स्थानीय समय) को निधन हो गया. वह 103 साल के थे.
ऑस्कर विजेता एक्टर और फिल्ममेकर माइकल डगलस ने किर्क डगलस के निधन को कंफर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं और मेरे भाई दुख के साथ आप सभी को बताना चाहते हैं कि किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है. दुनिया के लिए वे एक लेजेंड थे और रहेंगे.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:58 AM IST