लॉस एंजेलिस :कॉमेडियन लैरी डेविड का कहना है कि फिल्मकार वुडी एलन की आत्मकथा को पढ़ने के बाद उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वह कुछ गलत किए होंगे. एलन की इस आत्मकथा का शीर्षक 'एप्रोपोस ऑफ नथिंग' है.
इसमें उनकी जिंदगी के कई अहम किस्से मौजूद हैं, जिनमें अभिनेत्री मिया फैरो की गोद ली हुई बेटीसून-यी-प्रेविन संग उनके रिश्ते से लेकर उनकी दूसरी गोद ली हुई बेटी डायलन फैरो द्वारा एलन पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप तक शामिल हैं. हालांकि एलन का बार-बार यही कहना रहा कि वह निर्दोष हैं.
कॉमेडियन लैरी डेविड नेइस किताब पर कहा, "यह एक काफी अच्छा किताब है. इस किताब को पढ़ते वक्त आपको लगेगा कि आप उन्हीं के साथ एक कमरे में हैं. इस किताब को पढ़ने के बाद एलन ने कुछ गलत किया होगा, इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा."