दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वुडी एलन के बचाव में आगे आए लैरी डेविड - लैरी डेविड,

लैरी डेविड ने फिल्मकार वुडी एलन की आत्मकथा को पढ़ा. जिसके बाद से वह यह मानने को तैयार नहीं कि एलन कुछ बुरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा इस किताब को पढ़ने के बाद एलन ने कुछ गलत किया होगा, इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.

Larry david, woody allen, Larry david comes out to defend woody allen, लैरी डेविड, वुडी एलन, वुडी एलन के बचाव में आगे आए लैरी डेविड
वुडी एलन के बचाव में आगे आए लैरी डेविड

By

Published : Apr 7, 2020, 6:26 PM IST

लॉस एंजेलिस :कॉमेडियन लैरी डेविड का कहना है कि फिल्मकार वुडी एलन की आत्मकथा को पढ़ने के बाद उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वह कुछ गलत किए होंगे. एलन की इस आत्मकथा का शीर्षक 'एप्रोपोस ऑफ नथिंग' है.

इसमें उनकी जिंदगी के कई अहम किस्से मौजूद हैं, जिनमें अभिनेत्री मिया फैरो की गोद ली हुई बेटीसून-यी-प्रेविन संग उनके रिश्ते से लेकर उनकी दूसरी गोद ली हुई बेटी डायलन फैरो द्वारा एलन पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप तक शामिल हैं. हालांकि एलन का बार-बार यही कहना रहा कि वह निर्दोष हैं.

कॉमेडियन लैरी डेविड नेइस किताब पर कहा, "यह एक काफी अच्छा किताब है. इस किताब को पढ़ते वक्त आपको लगेगा कि आप उन्हीं के साथ एक कमरे में हैं. इस किताब को पढ़ने के बाद एलन ने कुछ गलत किया होगा, इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा."

आर्केड प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एलन पर इस किताब को 23 मार्च को जारी किया गया. पहले इसे हैचेट बुक्स द्वारा प्रकाशित किया जाना था, लेकिन इसके कर्मचारियों ने मिया फैरो संग एलन के बेटे लेखक रोनान फैरो के समर्थन में इस बात का पुरजोर विरोध किया. रोनान ने अपनी बहन डायलन के पक्ष में एलन के खिलाफ आवाज उठाया था. डायलन का कहना था कि जब वह बच्ची थीं, तब एलन ने उनके साथ कई बार शारीरिक दुराचार किया था.

पढ़ें- सिनेमा और चित्रकारी को एक जैसा समझते हैं कियानू रीव्स

हालांकि एलन बार-बार इन आरोपों को खारिज करते रहे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details