दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लेडी गागा का एल्बम 'क्रोमेटिका' रिलीज - लेडी गागा का एल्बम क्रोमेटिका

6 गानों वाले एल्बम 'क्रोमेटिका' की रिलीज में देरी कोरोनावायरस के कारण हुई. इससे गागा ने अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम 'आर्टपॉप' की रिलीज के सात साल बाद पॉप में वापसी की है.

Gaga's album Chromatica
Gaga's album Chromatica

By

Published : May 29, 2020, 8:56 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका लेडी गागा का एल्बम 'क्रोमेटिका' रिलीज हो गया है. पहले यह अप्रैल में रिलीज होने वाला था.

6 गानों वाले इस एल्बम की रिलीज में देरी कोरोनावायरस के कारण हुई. इससे गागा ने अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम 'आर्टपॉप' की रिलीज के सात साल बाद पॉप में वापसी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में रिलीज गानों 'स्टूपिड लव', 'रेन ऑन मी' की तरह 'क्रोमेटिका' डांस की धुनों से भरपूर है.

एल्बम के गाने 'साइन फ्रॉम एबव' में लेडी गागा के लंबे अरसे के दोस्त एल्टन जॉन भी हैं. इसमें ब्लड पॉप और टचमी, मैक्स मार्टिन, सोफी, जस्टिन ट्रैंटर और बॉयज नॉइज जैसे प्रोड्यूसर भी फीचर हुए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details