दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Met Gala 2019 : पिंक कारपेट में सिंगर लेडी गागा के दिखे 4 अलग अंदाज!...... - सिंगर लेडी गागा

सिंगर लेडी गागा ने मेट गाला 2019 में अपने 4 अलग-अलग अंदाज से लुटा सबका दिल. जिसे देख आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 8, 2019, 11:14 AM IST

न्यूर्याक : Met Gala 2019 : सिंगर लेडी गागा जब भी मेट गाला में जाती हैं तो कुछ न कुछ अलग जरुर करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. जिसके कारण वह ट्विटर पर छाई हुई हैं.

सिंगर लेडी गागा मेट गाला में 4 अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आईं. उनका ये लुक Brandon Maxwell ने डिजाइन किया था. न्यूयार्क के Metropolitan Museum of Art में चल रहें मेट गाला में गागा अपने डांसर और मेकअप आर्टिस्ट Sarah Tanno और पर्सनल फोटोग्राफर के साथ पिंक कारपेट पर वॉक करती हुई नजर आईं.

उन्होंने 25 फूट लंबी पिंक कलर की केप ड्रेस के साथ शुरुआत की. जिसके साथ उन्होंने हेयर पर बो भी लगाई हुई थी. इसके बाद लेडी गागा ने सेकेंड ड्रेस के लिए पिंक ड्रेस को निकाल दिया. दूसरी ड्रेस ब्लैक गाउन में नजर आईं.

इस लुक के बाद लेडी गागा का तीसरा लुक सामने आया. जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने हाथों में Clunky Phone में नजर आईं. जो कि बिल्कुल 80 के दशक का लग रहा था. इस लुक के साथ लेडी गागा लिपस्टिक भी लगाती हुई नजर आईं.

इसके साथ गागा ने Rhinestone के सन ग्लासेस और Tiffany and Co. का बटरफ्लाई नेकलेस पहने हुए नजर आईं. इस लुक के बाद लेडी गागा स्ट्रिप ब्रा और पेंटी में नजर आईं.

Lady Gaga changes four outfits on Met Gala pink carpet

ABOUT THE AUTHOR

...view details