दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काइली जेनर चाहती हैं और बच्चे! - काइली जेनर

काइली जेनर जिनकी पहले ही एक बेटी है, उनकी इच्छा है कि वह और बच्चों की मां बनें. मॉडल ने अपनी यह इच्छा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई.

kylie jenner

By

Published : Oct 13, 2019, 5:38 PM IST

वॉशिंगटनः मॉडल काइली जेनर पहले ही एक बेटी की मां हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें और बच्चे चाहिए.

इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ 'क्वेशचन एंड आंसर' सेसन आयोजित किया जहां एक यूजर के सवाल के जवाब में मॉडल ने लिखा, 'मैं और बच्चों के लिए इतंजार नहीं कर सकती.'

हालांकि उन्होंने जोड़ते हुए यह भी कहा कि 'वह बिलकुल अभी तैयार नहीं है.'

पढ़ें- काइली जेनर ने शेयर किया बेटी का प्यारा वीडियो

हाल ही में जेनर ने अपने पार्टनर ट्राविस स्कॉट से ब्रेकअप कर लिया है. जिसके बाद ही फैशन आइकॉन ने और बच्चों की अपनी इच्छा जाहिर की है.

खैर, इससे पहले काइली ने बताया था कि उनके और ट्राविस के बीच कोई अनबन नहीं है. और वह लोग अच्छे रिश्ते से जुड़े थे.

वहीं ट्राविस ने भी अपने रिश्ते को लेकर अफवाहों को बकवास करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details